PMJDY पीएम जन धन योजना को लेकर नया बदलाव आई नई अपडेट, 10 साल पुराने खातों के लिए KYC जरूरी जानें क्यों लागू हुआ ये नियम

केंद्र सरकार के इस नए फैसले से जितने भी 2014 में जन धन योजना अकाउंट खोले गए थे, उनको दोबारा करवानी होगी केवाईसी सरकार के इस फैसले से काफी जनधन योजना अकाउंट को आएगी यहां नयी दिक्कत जिसके तहत जितने भी जनधन योजना अकाउंट है, उन लोगों को दोबारा से करवानी होगी अपनी पूरी केवाईसी और हम आपको यह भी बता दें कि जो लोग नई केवाईसी करवाने में असमर्थ रहेंगे उनके अकाउंट सरकार द्वारा बंद कर दिए जाएंगे और ज्यादा जानकारी के लिए यहां आर्टिकल व पोस्ट ठीक तरीके से पूरा पढ़ें

जब 2014 में जनधन योजना के अकाउंट खोले गए थे उसे टाइम भी केवाईसी की गई थी सरकार के द्वारा लेकिन अब केंद्र के वित्तीय मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई है जिसके तहत राजस्थान में जितने भी जन धन योजना अकाउंट खोले गए थे उन लोगों को दोबारा से अपनी केवाईसी करवानी होगी

10 साल पुराने खातों के लिए Re – KYC जरूरी

राजस्थान में डिजिटल बैंकिंग व इंटरनेट बैंकिंग करने वाले व्यक्ति काफी संख्या में है जो कि इस स्कीम का उपयोग पैसे के लेनदेन और सरकारी योजना का लाभ उठाने उठते हैं इसके साथ-साथ वह वह लोग अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाते हैं 2014 में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत राजस्थान में बैंक अकाउंट के लिए जीरो बैलेंस पर खाता खोले गए थे

जिसके माध्यम से सरकारी योजनाओं के पैसे उनके अकाउंट में आए इस योजना का लाभ उठाते हुए राजस्थान में महिलाओं और निचले वर्क के लोगों ने सबसे ज्यादा प्रधान मंत्री जनधन योजना के तहत बैंक को में अकाउंट खुलवाए थे लेकिन अब इन खातों में केवाईसी करना अनिवार्य हो गया है अगर केवाईसी नहीं करी गई तो यह अकाउंट सरकार व बैंक के द्वारा बंद कर दिए जाएंगे और लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की योजनाओं के पैसों का लाभ नहीं ले पाएंगे

  • 2014 में खोले गए जनधन खातों की फिर से KYC अनिवार्य: केंद्र सरकार ने जनधन योजना के अंतर्गत 2014 में खोले गए खातों के लिए नई KYC प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है। जिन खाताधारकों की KYC अपडेट नहीं होगी, उनके खाते बंद किए जा सकते हैं।
  • KYC न करवाने पर बंद हो सकते हैं खाते: यदि जनधन खाताधारक नई KYC नहीं करवाते, तो सरकार द्वारा उनके खाते बंद किए जा सकते हैं। इसका उद्देश्य खातों को सुरक्षित और अपडेट रखना है, ताकि लाभ सही व्यक्तियों तक पहुंच सके।
  • राजस्थान में जनधन खाताधारकों पर असर: राजस्थान में जनधन योजना के अंतर्गत करीब 3,61,5,893 खाते हैं। इनमें से कई खाताधारक सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हैं। इन खातों में 19,400 रुपये औसतन जमा हैं और बिना KYC के ये खाते बंद हो सकते हैं।
  • जनधन खातों में मिलने वाले लाभ: जनधन खाताधारकों को जमा राशि पर ब्याज, ₹1,00,000 तक का दुर्घटना बीमा, ₹30,000 का जीवन बीमा, ₹10,000 का ओवरड्राफ्ट, और बिना मिनिमम बैलेंस चार्ज जैसी सुविधाएं मिलती हैं। KYC अपडेट न होने पर खाताधारक इन लाभों से वंचित हो सकते हैं।
  • जनधन योजना से जुड़ी नई गाइडलाइंस: केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार, जनधन खातों में रि-KYC अनिवार्य कर दी गई है। इससे खातों की सुरक्षा और फंड ट्रांसफर में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

हम आपको यह भी बता दें कि एक बार फिर से केंद्रीय वित्तीय मंत्रालय द्वारा नई सूचना दी गई है जिससे कि जितने भी अकाउंट खोले गए थे उन सभी अकाउंट की फ्री केवाईसी करवाना अनिवार्य है राजस्थान में अभी तक जनधन योजना द्वारा खोले गए 3 करोड़ 61 लाख अकाउंट है जिनमें की अभी लेनदेन जारी है और अभी तक इन प्रति अकाउंट में 19400 जमा हो चुके हैं इस तरीके से राजस्थान पांचवें स्थान पर है जनधन योजना का लाभ उठाने वाला राज्य है

और पढ़ें : मोदी सरकार का नया अहम कदम कर्मचारियों को तोहफा अब बेसिक आया से जुड़ेगा महंगाई भत्ता आठवां पे कमिशन

यह लाभ मिलते हैं प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खोलने के

हम आपको यह भी बता दें कि जो लोग यह जन धन योजना अकाउंट खुलवाते हैं उन सभी को उसे अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज मिलता है साथी में जनधन योजना में ₹100000 तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस और ₹30000 का लाइव कवरेज भी मिलता है इस अकाउंट में काम से कम बैलेंस रखने पर कोई भी तरीके की बैंक के द्वारा लिमिट नहीं होती और ना ही मिनिमम बैलेंस चार्जेस काटे जाते हैं इस अकाउंट में एक और लाभ मिलता है जिससे कि लाभार्थी को ₹10000 की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है

FAQs

प्रधानमंत्री जनधन योजना किसने शुरू करी ?

यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू करी गई थी

इस योजना का कौन-कौन फायदा उठा सकता है

या योजना मिडिल क्लास वी मध्यवर्ग के लोगों के लिए शुरू करी गई थी

इस योजना की शुरुआत कब हुई थी

2014 में

पीएम जन धन योजना से क्या लाभ मिलता है

इस योजना के तहत आप जीरो बैलेंस पर अकाउंट खोल सकते हैं अथवा आपको ₹100000 का इंश्योरेंस मिलता है

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धनियावाद हमारे और भी आर्टिकल पढ़े www.govtpolytechnicdeogarh.com पर

Leave a Comment

Join WhatsApp Join Telegram